गुमथाल- डेरियाखाल रिखणीखालोखाल स्टेट हाईवे पर डेरियाखाल से रिखणीखाल जा रही एक कार सिसी के निकट अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से गायल हो गए। सूचना पर पहुंची रिखणीखाल व सीन पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पायलों को खाई से निकाल प्राथमिक उपचार के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया। लैंसडौन कोतवाली प्रभारी रघुवीर चौधरी व रिखणीखाल थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार निवासी शिवचरण धस्माना परिवार समेत कार बुक कराकर बीरोंखाल ब्लाक के कांडा तल्ला गांव जा रहे थे। सिसल्डी से पहले कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकाल सड़क तक पहुंचाया और वहां से आकस्मिक सेवा वाहन 108 और प्राइवेट वाहनों की मदद से उपचार के लिए बेस अस्पताल लाया गया। सूचना पर एसडीएम शालिनी मौर्य और राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।