• Sun. Oct 26th, 2025

कोटद्वार में एआरटीओ मैडम ही बन गई सवारी और मांग लिया 300 रुपए किराया, ब्ला-ब्ला चालक का कारनामा

Spread the love

जनपद पौड़ी गढ़वाल में प्राइवेट कारों में सवारी होने का मामला काफी लंबे समय से चल रहा है। टैक्सी चालकों की शिकायत पर आज परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी स्वयं लाल बत्ती चौक पर चेकिंग के लिए पहुंची।

इस दौरान वह एक ब्ला ब्ला एप पर चलने वाली प्राइवेट कार में बैठ गई। कार चालक भी एआरटीओ कोटद्वार को नहीं पहचाना और उनसे चालक 300 रुपए प्रति सवारी किराया मांग बैठा। कार चालक के खिलाफ परिवहन विभाग की ओर से चालानी कार्रवाई की गई है।

एआरटीओ शशि दूबे ने बताया कि टैक्सी चालकों की लगातार शिकायत आ रही थी कि प्राइवेट नंबर की कारें ब्ला ब्ला एप के जरिए सवारियां ढो रही है और उनसे मनमाना किराया वसूल रहे हैं। जिस पर आज वह स्वयं चेकिंग करने निकल पड़ी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के लिए वह अपने कार्यालय से लालबत्ती चौक पर आई, जहां खड़ी ऑल्टो कार में वह बैठ गई। कार चालक से जब किराया पूछा तो उसने 300 रुपए किराया बताया। एआरटीओ शशि दूबे ने कौड़िया बेरियर पर गाड़ी रुकवाकर कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई की है। एआरटीओ शशि दूबे ने बताया कि कार चालक अभी तक का टैक्स और वसूला जाएगा। साथ ही भविष्य में कोई प्राइवेट कार चालक इस तरह का कृत्य करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Post

विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज नजीबाबाद रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी के रोटरी क्लब सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, पौड़ी गढ़वाल द्वारा आयोजित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज प्राचीन सिद्धपीठ वीरभद्र महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान महादेव का रुद्राभिषेक किया।
घात लगाए गुलदार ने महिला पर किया हमला,महिला की हुई मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Solverwp- WordPress Theme and Plugin