आज मिलन चौंक में शराब ठेका के विरोध में धरना प्रदर्शन में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार ने भाग लिया। स्थानीय जनता की पुकार पर समिति ने धरना में शामिल हुई और प्रशासन से लिखित आश्वासन प्राप्त किया कि ठेका को मुख्य मार्ग पर स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। तीन दिनों के धरना प्रदर्शन के बाद समिति ने अपनी जीत दर्ज की।
समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत, महासचिव मदन सिंह, उपाध्यक्ष देवेंद्र रावत, उपाध्यक्ष अनसूया प्रसाद सेमवाल और सह सचिव मोहन सिंह और अन्य सदस्यों ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। समिति ने स्थानीय समुदाय के हितों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। हम सदा समाज के हित के लिए कार्य करते रहेंगे।
