आज दिनांक 05 जनवरी 2025 को वन पंचायत मैरुडा में वनाग्नि सुरक्षा जन जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रभागीय वनाधिकारी महोदया , अति भूमि सरपंच वन प्रभाग रामनगर द्वारा की गई, गोष्ठी मे वनाधिकारी , रिंगलाना रेन्ज समस्त स्टाफ वन पंचायत सरपंच राजेंद्र भारद्वाज एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे। गोष्ठी का शुभारंभ प्रभागीय वनाधिकार महोदया द्वारा किया गया। महोदया ने इस अवसर पर वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम, वनाग्नि से होने वाली जनहानि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस जनजागरुकता अभियान का प्रचार-प्रसार करने के बारे मे प्रेरित किया गया। गोष्ठी का संचालन रिंगलाना रेन्ज के वन छेत्राधिकारी शंकर दत पांडे द्वारा किया गया। सभी ग्राम वासियों द्वारा वनाग्नि घटनाओं को रोकने के लिए सहयोग की सहमति प्रदान की गई।


