• Sun. Oct 26th, 2025

शैलेन्द्र सिंह रावत मुख्यमंत्री धामी, गढ़वाल सांसद और विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से होगा कोटद्वार का होगा चहुंमुखी विकास

Spread the love

कोटद्वार नगर निगम से भाजपा के मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने आज संकल्प पत्र का विमोचन कर जारी किया। संकल्प पत्र में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां और और आने वाले समय के संकल्पों का खुलासा किया गया है। भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी टुकड़ों- टुकड़ों में बटी हुई है जिससे भाजपा की एक तरफा जीत पक्की है। नजीबाबाद रोड स्थित स्थानीय एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते होते हुए मेयर पद प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में सम्मलित नए ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को अतिरिक्त करों से छूट दी जाएगी। साथ ही अतिक्रमण के नाम पर किसी का भी उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में पार्किंग समस्या का समाधान करने के लिए एक बहु-स्तरीय पार्किंग परिसर, जीप एवं ऑटो स्टैंड स्थापित करेंगे और मोटर नगर की समस्याओं का भी शीघ्र निदान करने के प्रयास किए जाएंगे। कहा कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में एक वेस्ट ट्रीटमेंट रणनीति लागू करेंगे, जिसमें आवासीय और नदी क्षेत्रों से दूर एक आधुनिक ट्रेंचिंग ग्राउंड के निर्माण के साथ ही पर्यावरण-अनुकूल वेस्ट ट्रीटमेंट सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।

इसके अलावा कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में चिल्लरखाल मोटर मार्ग एवं रामनगर-कोटद्वार-कंडी मार्ग के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि एक नई सब्जी मंडी की स्थापना करेंगे एवं स्ट्रीट वेंडर्स और फेरीवालों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनके उत्पीड़न को समाप्त करेंगे। प्रत्येक वार्ड में ग्रीन वार्ड के अंतर्गत सार्वजनिक पार्क एवं ओपन जिम विकसित करेंगे। इसके साथ हरियाली सड़क अभियान के तहत पेड़ लगाएंगे और सड़क किनारों को वर्टिकल गार्डन व लैंडस्केपिंग से सजाएंगे। सभी विभागों में समन्वय स्थापित कर तार एवं गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए वेदर रेजिस्टेंट मैटेरियल के साथ सड़कों का निर्माण, भूमिगत केबलिंग प्रणाली एवं ड्रेनेज सिस्टम का विकास करेंगे। सभी नागरिकों एवं व्यवसायियों के लिए माई-सिटी सुविधा केंद्र, निगम कनेक्ट ऐप संचालित किया जाएगा। नागरिक-निर्देशित व्यवस्था के लिए प्रत्येक वार्ड में जन सुविधा समिति गठित की जाएगी। श्री रावत ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मभूमि कण्वाश्रम के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए धार्मिक पर्यटन के मुख्य गंतव्य के रूप में विकसित करेंगे।

उन्होंने कहा कि हर घर स्वच्छ मिशन के तहत हर घर से कचरा एकत्रण एवं प्रत्येक वार्ड में स्रोत पर 100% कचरे का पृथक्करण सुनिश्चित करेंगे। साथ ही महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट्स का निर्माण कराएंगे। इसके साथ ही धरा संरक्षण क्लाइमेट एक्शन प्लान के तहत आपदाओं की पूर्व सूचना और तत्काल राहत कार्यों का संचालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि नागरिक हितैषी कर प्रणाली स्थापित करने के लिए नगर निगम द्वारा लगाए गए सभी करों और शुल्कों की समीक्षा करने हेतु एक समिति का गठन किया जाएगा। आरक्षण नियमों का पालन करते हुए सफाई कर्मचारी एवं पर्यावरण मित्र के पदों पर पारदर्शी एवं समयबद्ध भर्ती सुनिश्चित करेंगे।आवारा मवेशियों के लिए समुदाय-आधारित गौशालाएं और पशु चिकित्सालय स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि डिजिटल सुविधाओं से सुसज्जित एक मॉडर्न लाइब्रेरी स्थापित करेंगे जहां छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध होगा। पत्रकार वार्ता में लैंसडौन विधायक दलीप रावत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन कोटनाला, वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन कैथोला, कमल नेगी, धर्मवीर गुसाईं आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Solverwp- WordPress Theme and Plugin