• Sun. Oct 26th, 2025

सात निकायों में कुल 107 वार्डो के लिए 128 मतदान केंद्र, जबकि 187 मतदेय स्थल , नगर निगम कोटद्वार 40 वार्डो के लिए 108 मतदेय स्थल व श्रीनगर 40 वार्डो के लिए 43 मतदान स्थलों की व्यवस्था

Spread the love

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2025 के मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री किट उपलब्ध करा दी गई है। सभी पोलिंग पार्टियां मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए बुधवार 22 जनवरी 2025 को निर्धारित रवानगी स्थलों से अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर सुनिश्चित कर ली गई है। उन्होंने सभी आरओ, एआरओ, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए मतदान प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद क्षेत्रांतर्गत सभी सात निकायों में कुल 01 लाख 73 हजार 565 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। जिसमें 86342 महिला, 87181 पुरूष मतदाता तथा 42 अन्य मतदाता शामिल हैं। कहा कि जनपद क्षेत्रांतर्गत सभी सात निकायों में कुल 107 वार्डो के लिए 128 मतदान केंद्र, जबकि 187 मतदेय स्थल बनाए गये हैं। जिसमें नगर निगम कोटद्वार 40 वार्डो के लिए 108 मतदेय स्थल व श्रीनगर 40 वार्डो के लिए 43 मतदान स्थल बनाए गये हैं। जबकि नगर पालिका परिषद पौड़ी के 11 वार्डो के लिए 20, दुगड्डा के 04 वार्डो के लिए 04 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। वहीं नगर पंचायत सतपुली, थलीसैंण व जौंक के 04-04 वार्डो के लिए 04-04 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निकाय निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी मतदान व मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। कहा कि निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देशों से अवगत करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए कुल 126 चौपहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है। परिवहन विभाग के तकनीकी अधिकारियों द्वारा सभी वाहनों के फिटनेस की जांच कर ली गई है।

Related Post

विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज नजीबाबाद रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी के रोटरी क्लब सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, पौड़ी गढ़वाल द्वारा आयोजित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज प्राचीन सिद्धपीठ वीरभद्र महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान महादेव का रुद्राभिषेक किया।
घात लगाए गुलदार ने महिला पर किया हमला,महिला की हुई मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Solverwp- WordPress Theme and Plugin