आज नगर निगम सभागार मे स्थानीय टेक्सी , ऑटो , ई-रिक्शा एसोसिएशन के साथ बैठक की व सभी की समस्या सुनीं।ऑटो , ई-रिक्शा संचालकों द्वारा महापौर से ऑटो व ई रिक्शा संचालन व पार्किंग हेतु स्थान उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया महापौर द्वारा टेक्सी , ऑटो , ई-रिक्शा संचालन व पार्किंग हेतु शीघ्र स्थान का चयन करने व समस्याओं का समुचित निराकरण कराने का आश्वासन दिया।



