देश में कोरोना के मामलों में फिर उछाल आया है। मंगलवार को बीते 24 घंटे में 614 नए केस सामने आए। यह मई के बाद एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं, तीन राज्यों में कोविड-19 के नए उप-स्वरूप (वैरिएंट) जेएन के 21 मामलों का भी पता चला है। केंद्र ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए हर तीन माह में सभी सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगा। कोरोना के नए वैरिएंट की निगरानी के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है।
राज्यों के साथ समीक्षा बैठक में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, स्वास्थ्य राजनीति का क्षेत्र नहीं है। फिर साथ मिलकर काम करने का समय है। वहीं, नीति आयोग के सदस्य डॉ. बीके पॉल ने बताया कि जेएन । वैरिएंट के 19 मामले गोवा में, जबकि केरल व महाराष्ट्र में एक-एक केस मिला है।