आज दिनांक 03/03/2025 को प्रभागीय वनाधिकारी सी. बी. जोशी के निर्देश में विश्व वन्य जीव सुरक्षा दिवस एवं अग्नि सुरक्षा गोष्टी रिंग लाना रेंज द्वारा विभिन्न वन पंचायत जिसमें 30 सरपंच 27 सदस्य 18 वन कर्मी प्रतिभा किया। कार्यक्रम में अग्नि ग्रीष्मकल वनों का अग्नि से बचने हेतु विचार विमर्श एवं जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में वन क्षेत्र अधिकारी रिंग लाना शंकर दत्त पांडे। एवं अति भूमि संरक्षण वन प्रभाग रामनगर एवं कालागढ़ टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र अधिकारी जोशी जी एवं उनका स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम में उपस्थित यह सभी सदस्यों ने अपने जीवन काल में वनों को अग्नि से बचने की शपथ ली उक्त कार्यक्रम में पूर्व वन क्षेत्र अधिकारी बी के सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन वन अधिकारी शंकर दत्त पांडे ने किया इस कार्यक्रम में वन दरोगा बृजपाल सिंह, जगदीश प्रसाद, सतपाल सिंह, वन आरक्षी सुभाष सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद रावत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
