पौड़ी जिले के एसएसपी लोकेश्वर सिंह में मासिक अपराध गोष्ठी में थाना प्रभारियों के पेंच कसे इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारियों को आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा। उन्होंने कांवड़ मेले के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 140 में से 30 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। शुक्रवार को पुलिस लाइन पौड़ी में एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मासिक अपराध गोष्ठी ली।
इस दौरान उन्होंने कांवड़ मेले में ड्यटी देने वाले पुलिस बल का हौसला बढ़ाया। इसके अलावा उन्होंने तीन नए आपराधिक कानूनों में आ रही समस्याओं व सुझावों पर चर्चा की। समस्त थाना प्रभारियों को आमजन को नए कानूनों की जानकारी देकर जागरूक करने को कहा। एसएसपी ने सिंह ने साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभावों व महिला संबंधी अपराधों के प्रति प्रत्येक गांव, स्कूल व कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।