• Sun. Oct 26th, 2025

विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के वार्ड नं० 27 दुर्गापुर के अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्ती खूनीबड़ बाखल क्षेत्र में ₹15.00 लाख की लागत से बारातघर मरम्मत / जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया ।

Spread the love

विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के वार्ड नं० 27 दुर्गापुर के अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्ती खूनीबड़ बाखल क्षेत्र में ₹15.00 लाख की लागत से बारातघर मरम्मत / जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया ।

अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर बारातघर के प्रांगण में लगी गुरु रवि दास जी और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ऋतु खण्डूडी ने अपने संबोधन में बताया कि ” प्रातः भ्रमण के दौरान मेरा यहां आना हुआ था उस वक्त मेरी मुलाकात पास में ही रहने वाली प्रेमवती देवी से हुई , उनके निवास स्थान पर चाय पर बैठकर उनसे काफी देर बात हुई और उन्होंने इस बारात घर का जिक्र किया था । मैने उन्हें यह आश्वासन दिया था कि हम यह कार्य जरूर करेंगे । आज जब बारातघर का लोकार्पण हो रहा है तो एक अलग ही अनुभूति का एहसाह हो रहा है । ऋतु खण्डूडी ने हंसलता देवी , नीतू देवी को भी बार बार बारातघर के लिए की आग्रह करने पर उनके आवेदन को सहराया , उन्होंने कहा आज यह बारातघर जनता को समर्पित है इसकी देखरेख करना क्षेत्रवासियों का काम है ।

इस अवसर पर पार्षद श्रीधर केष्टवाल, विधायक प्रतिनिधि नगर निगम कमल नेगी , प्रमोद केष्टवाल, हरि सिंह , सिमरन बिष्ट , मनमोहन सिंह , मुकुल नेगी , सतीश गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Solverwp- WordPress Theme and Plugin