कोटद्वार तहसील क्षेत्र में खननकारियों द्वारा राजस्व कर्मियों से जबरन रेत बजरी से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले जाने का मामला सामने आया है।
मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम ने अवैध खननकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश राजस्व कर्मियों को दिए हैं। राजस्व कर्मियों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात खननकारियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोटद्वार क्षेत्र में अवैध खननकारियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि वे राजस्व, वन और पीआरडी कर्मियों को भी कुछ नहीं समझ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला 23/24 नवंबर की रात को राजस्व कर्मियों के साथ घटित हुई। राजस्व निरीक्षक अतर सिंह ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर कोटद्वार के राजस्व कर्मी पीआरडी के जवानों को साथ लेकर कौड़िया-दिल्ली फार्म सड़क पर पहुंचे।
इस दौरान कौड़िया चौराहे/चैक पोस्ट के समीप अवैध खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखी। वाहन चालक से उक्त रेत परिवहन के संबंध में रखन्ना दिखाने को कहा, जिसे वे नहीं दिखा पाए। राजस्व टीम ने ट्रैक्टरों को तहसील परिसर में ले जाने को कहा। ट्रैक्टरों को तहसील की ओर ले जाया जा रहा था, तभी दोपहिया वाहनों में अज्ञात चार से पांच सवार ट्रैक्टर व राजस्व विभाग के वाहन के आगे आकर विवाद एवं अभद्र व्यवहार करने लगे।