आज पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के द्वारा विजय दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। तदोपरांत समिति के द्वारा समाज हित मे कार्य करने की शपथ लेते हुए आगामी निकाय चुनाव में महापौर के पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महिंद्र पॉल सिंह रावत को समर्थन करने के प्रस्ताव पर वोटिंग की गयी। जिसको पूर्व सैनिकों के द्वारा ध्वनि मत से हाथ उठा कर पारित कर दिया गया।
इस अवसर पर देवेंद्र रावत, सतीश जोशी, गोपाल सिंह नेगी,मदन सिंह नेगी, मोहन सिंह बिष्ट, मेहरबान सिंह चौहान, चंदन सिंह, ताजबर सिंह, अनसूया प्रसाद सेमवाल, राजेश बिष्ट ठाकुर सिंह, विजय पाल सिंह रावत, राम प्रसाद डोबरियाल, अनसूया प्रसाद, ललित मोहन चौहान , अनसूया प्रसाद गोस्वामी, राजमोहन, प्रेम सिंह, बलबीर सिंह, प्रकाश रावत, एस एस नेगी, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र बिष्ट, हेमानंद डोबरियाल और बीरेंद्र रावत सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित थे। महिंद्र अध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी को संबोधित कर अपने विचारों से अवगत किया।