आज दिनांक 16-09-2025 को मंडी समिति कोटद्वार में ई नाम दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे माह अगस्त 2025 में ई नाम पोर्टल पर सर्वाधिक व्यापार करने वाले एक कृषक ,एक व्यापारी को सम्मानित किया गया। साथ ही मण्डी समिति की कल्याणकारी योजनाओं एवम ई नाम परियोजना के बारे में भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर बोलते हुए मण्डी समिति के सचिव परमवीर सिंह ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार किसानों की आय बढाने के साथ ही किसानों को हर आधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रही है आज की कृषि नीति लागत कम और आय अधिक की नीति पर आधारित हो रही है कृषकों को ई बैंकिंग सुविधा हो या अन्य लाभ सरकार हर स्तर पर किसानों के हितार्थ काम कर रही है जिसमें ट्रेनिंग, ट्रेकिंग, ई फार्मिंग के साथ ही लगभग एक अरब पचास करोड़ की आबादी वाले देश के लिए किस तरह खाद्य आवश्यकता की पूर्ति गुणवत्ता के साथ हासिल हो इसके लिए सतत प्रयास राज्य तथा केन्द्र की सरकार कर रहीं हैं।


माह- अगस्त 2025
फर्म का नाम- इकरार अहमद
व्यापारी- श्री इकरार अहमद
कृषक का नाम – श्री लुथफुर्रहमान
निवासी – कोटद्वार
माह- अगस्त 2025